नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के बुराड़ी गांव में कूड़ा घर ना होने की वजह से कूड़ा सड़क पर डाला जा रहा है. जबकि प्रधानमंत्री जनता से स्वच्छ भारत की अपील करते है. लेकिन निगम उनकी अपील को पलीता लगा रही है. बुराड़ी विधानसभा में निगम पार्षद कई बदले लेकिन समस्या नहीं बदली. सड़क पर पड़े कूड़े पर आवारा गायों का जमावड़ा लगा रहता है. जिसकी वजह से सड़क पर हादसे भी होते हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.
मुख्य सड़क पर सालों से पड़ा निगम का कूड़ा
सड़क पर लगा है कूड़े का ढेर
बुराड़ी गांव की मुख्य सड़क पर गंदगी का अंबार लगा है. दिल्ली नगर निगम की गाड़ियां पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क पर कूड़ा डालती है. साथ ही घरों से निजी गाड़ियों से कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारी भी यहां कूड़ा फेंक जाते हैं. जिसकी वजह से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. सड़क पर पड़े कूड़े की वजह से आवारा गायों का जमावड़ा भी लगा रहता है.
पार्षद और विधायक का नहीं है ध्यान
कई बार स्थानीय निगम पार्षद और विधायक से शिकायत भी की गई. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. गायों के जमावड़े के वजह से सड़क पर हादसे भी होते हैं, लेकिन जिम्मेदारी लेने के लिए कोई तैयार नहीं है. जबकि बुराड़ी से भाजपा निगम पार्षद अनिल त्यागी का क्षेत्रिय कार्यालय भी इसी सड़क पर है. साथ ही विधायक का भी इसी सड़क से लगातार आना जाना होता है.
कूड़े से चंद कदमों की दूरी पर है अस्पताल
दिल्ली सरकार का 800 बेड का बड़ा अस्पताल भी लगभग इसी सड़क पर बनकर तैयार हो चुका है. जिसके औपचारिक उद्घाटन का इंतज़ार बुराड़ी की जनता को है. साथ ही निजी अस्पताल भी कूड़े से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर है. जहां पर मरीज अपना इलाज करवाने आते है. लेकिन आजतक निगम और पीडब्लूडी ने इस कूड़े को उठवाकर सड़क को खाली करवाने के लिए सुध नहीं ली है. करीब 15 से 20 दिनों में दिल्ली नगर निगम की बड़ी गाड़ी कूड़े को उठती है, लेकिन फिर यही हाल हो जाता है.
सरकार जल्द करे समाधान
जरूरत है कि निगम और सरकार लॉकडाउन के खत्म होने के बाद बुराड़ी में कूड़ाघर बनवाकर लोगों की समस्या का समाधान करे. जिससे गायों का जमावड़ा सड़क से हटे और लोगों की जान सुरक्षित रह सके.