दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी के मेन रोड पर लगा कूड़े का अंबार, पार्षद को नहीं है कोई फिक्र

दिल्ली के बुराडी़ इलाके के मेन रोड पर लगे कूडे़ के अंबार से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने निगम पार्षद से शिकायत भी की है पर अभी तक कोई सामाधान नहीं हुआ है.

बुराड़ी के मेन रोड़ पर लगा कूड़े का अंबा, etv bharat

By

Published : Aug 25, 2019, 10:27 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 12:10 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में मेन रोड पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिसकी वजह से बुराड़ी की मुख्य सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मानसून के बाद अब बीमारियों का सीजन शुरू हो चुका है लेकिन कूड़े के ढेर के आसपास पैदा होने वाले मच्छर लोगों के लिए घातक साबित हो रहे हैं.

बुराडी़ के मेन रोड़ पर लगा है कूड़े का अंबार

आवारा गाय झुंड बनाकर खड़ी हो जाती है
लोगों का कहना है कि इस कूड़े के ढेर की वजह से काफी परेशानियां होती हैं. कई बार तो कूड़े के ढेर पर आवारा गाय झुंड बनाकर खड़ी हो जाती है. कभी ये आपस में भिड़ जाती है. जिससे कई बार रोड पर चल रहे वाहनों को क्षति पहुंचती है और कई बार वाहन चालक भी इनकी लड़ाई का शिकार हो जाते हैं और उन्हें चोट तक लग जाती है.

शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समस्या का निवारण
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार निगम पार्षद से शिकायत करने के बावजूद भी कूड़े को हटाने के लिए समाधान नहीं हो सका है. पहले कांग्रेस के निगम पार्षद 5 साल और बीजेपी के निगम पार्षद को चुने हुए भी 2 साल हो चुके हैं लेकिन कूड़े के निस्तारण का समाधान नहीं हुआ है.


बारिश के बाद मच्छर जनित बीमारियां होने का लोगों को खतरा बना हुआ है. इस कूड़े के ढेर के आस पास दो बड़े अस्पताल है. एक दिल्ली सरकार का अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है और दूसरा बच्चों के लिए निजी अस्पताल है. जहां पर आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां होती हैं.

Last Updated : Aug 26, 2019, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details