नई दिल्लीःमुंडका के स्वर्ण पार्क इलाके में बने ओवरब्रिज पर महीनों से गंदगी की समस्या है. इस वजह से यहां से गुजरने वाले पैदल यात्रियों को रोजाना धूल, मिट्टी और बदबू का सामना करना पड़ता है. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट भी खराब पड़ी है.
मुंडकाः महीनों से ओवरब्रिज का बुरा हाल, जगह-जगह लगा कूड़े का अंबार - mundka latest news
मुंडका के स्वर्ण पार्क इलाके में बने ओवर ब्रिज पर गंदगी और कूड़े की वजह से लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है. यहां से गुजरने वाले पैदल यात्रियों को रोजाना धूल, मिट्टी और बदबू का सामना करना पड़ता है.
स्वर्ण पार्क ओवर ब्रिज
यदि किसी व्यक्ति के पास भारी वजन का सामान हो तो, उसे भी सीढ़ियों का सहारा लेकर ओवर ब्रिज को पार करना पड़ता है. जब से लिफ्ट खराब हुई है, इसे एक बार भी ठीक नहीं करवाया गया है. ब्रिज पर जगह-जगह कूड़े पड़े हुए हैं.
सफाईकर्मी सड़कों पर तो सफाई कर देते हैं, लेकिन ब्रिज पर चढ़कर सफाई करने से कतराते हैं. लोगों को यह उम्मीद थी कि लॉकडाउन के बाद ओवर ब्रिज पर सफाई करवाई जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसकी कीमत आम जनता को परेशानियां सहकर चुकानी पड़ रही है.