नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में 12 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना बीते 31 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसमें शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. बताया गया कि एक महिला बच्ची को फुसलाकर घर ले गई थी, जहां पहले से मौजूद चार लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि, 31 दिसंबर को सदर बाजार थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग कराई, जिसमें उसने बताया कि वह आउटर दिल्ली में रहती है. सदर बाजार इलाके में वह कूड़ा बीनने के लिए आई थी और उसी दौरान एक महिला उसे अपने साथ घर ले गई थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच की और आरोपियों की तलाश शुरू की.