दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोनाः आजादपुर मंडी में लगाई गई फुल ह्यूमन सैनिटाइजेशन टनल मशीन

दिल्ली की आजादपुर मंडी में सरकार ने सैनिटाइजेशन की मशीन लगाई है. इस मशीन को आईआईटी के छात्रों की मदद से बनाया गया है. मंडी में इस मशीन के लगने के बाद सभी व्यक्तियों को इसके अंदर से जाना होगा.

Full human sanitization tunnel machine Planted in Azadpur mandi
फुल ह्यूमन सैनिटाइजेशन टनल

By

Published : Apr 11, 2020, 2:28 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सैनिटाइजेशन की मशीन लगाई है. इस मशीन को आईआईटी के छात्रों की मदद से बनाया गया है. इसी तरह की मशीन जर्मनी में भी लगाई गई, जिसके तर्ज पर दिल्ली सरकार ने मशीन को बनाने वालों की तलाश की.

आजादपुर मंडी में लगाई गई फुल ह्यूमन सैनिटाइजेशन टनल मशीन

मंत्री गोपाल राय ने किया उद्घाटन

आजादपुर सब्जी मंडी में यह सैनिटाइजेशन की मशीन कल लगाई गई थी, जिसका उद्घाटन दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने किया. बताया जा रहा है कि जर्मनी की तर्ज पर दिल्ली में भी इस योजना पर काम किया गया. मशीन लगाने के लिए वेंडरों की तलाश की गई. वहीं मशीन को आईआईटी के छात्रों ने तैयार किया है. मंडी में इस मशीन के लगने के बाद सभी व्यक्तियों को इसके अंदर से जाना होगा.

'ह्यूमन सैनिटेशन टनल' है मशीन का नाम

इस मशीन का नाम फुल ह्यूमन सैनिटेशन टनल है. मशीन में प्रवेश करने से पहले दिल्ली पुलिस और एपीएमसी के कर्मचारी लोगों की स्क्रीनिंग करते हैं, उसके बाद जो भी व्यक्ति उसके अंदर प्रवेश करता है उसका पूरी तरह सैनिटाइजेशन किया जाता है.

सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाई जाए मशीन

कोरोना महामारी को देखते हुए जरूरत है कि सार्वजनिक स्थानों पर भी इस मशीन को लगाई जाए. जहां पर लोगों का ज्यादा आना जाना रहता है. खासकर अस्पतालों में भी इसी तरह की सैनिटाइजेशन की मशीन लगाई जाए. जहां पर मरीजों का आना जाना लगा रहता है, ताकि कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details