नई दिल्लीः दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सैनिटाइजेशन की मशीन लगाई है. इस मशीन को आईआईटी के छात्रों की मदद से बनाया गया है. इसी तरह की मशीन जर्मनी में भी लगाई गई, जिसके तर्ज पर दिल्ली सरकार ने मशीन को बनाने वालों की तलाश की.
मंत्री गोपाल राय ने किया उद्घाटन
आजादपुर सब्जी मंडी में यह सैनिटाइजेशन की मशीन कल लगाई गई थी, जिसका उद्घाटन दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने किया. बताया जा रहा है कि जर्मनी की तर्ज पर दिल्ली में भी इस योजना पर काम किया गया. मशीन लगाने के लिए वेंडरों की तलाश की गई. वहीं मशीन को आईआईटी के छात्रों ने तैयार किया है. मंडी में इस मशीन के लगने के बाद सभी व्यक्तियों को इसके अंदर से जाना होगा.