दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आजादपुर मंडी: बंद पड़ी है फुल ह्यूमन सैनिटाइज टनल, ETV भारत का रियलटी चेक - कोरोना से जंग की योजना

आजादपुर मंडी में दिल्ली सरकार की ओर से सैनिटाइजर टनल लगाई गई है. ईटीवी भारत ने इस टनल का ग्राउंड रियलिटी चेक किया, तो पता चला की टनल कल दोपहर से बंद है. करीब 1 सप्ताह तक मशीन ने काम किया लेकिन अब बंद है.

full human sanitize tunnel
फुल ह्यूमन सैनिटाइज टनल

By

Published : Apr 22, 2020, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर मंडी में दिल्ली सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर 'फुल ह्यूमन सैनेटाइज टनल' लगाई थी. जिसका उद्घाटन दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने किया था. इस टनल को जर्मनी की तर्ज पर आईआईटी के छात्रों की मदद से बनाया गया था. लेकिन अब ये टनल अब बंद पड़ी हुई है. एपीएमसी के फैक्ट्री ने बताया कि अभी गाइडलाइन के मुताबिक इस टनल को बंद किया गया है.

ईटीवी भारत का रियलटी चेक


'फुल ह्यूमन सैनिटाइज टनल' बंद

ईटीवी भारत की टीम ने आजादपुर मंडी में दिल्ली सरकार की ओर से लगाई गई इस टनल का ग्राउंड रियलिटी पर जाकर चेक किया तो पता चला की टनल कल दोपहर से बंद है. ये टनल 10 अप्रैल को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय की ओर से आजादपुर मंडी के मुख्य द्वार पर लगवाई गयी थी. उसके बाद ये मशीन लगातार काम कर रही थी.

पड़ताल के लिए मंडी में काम करने वाले लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टनल पिछले कई दिनों से काम नहीं कर रही है. करीब 1 सप्ताह तक मशीन ने काम किया लेकिन अब बंद है. मंडी के टनल के लगाए जाने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है, क्योंकि मंडी में हर रोज हजारों लोगों का आना जाना होता है. सभी लोग इसी टनल के अंदर से सैनिटाइज होकर मंडी में प्रवेश करते हैं.


बिना सैनिटाइज मंडी में हो रहा है प्रवेश

टनल के बंद होने की वजह से लोगों में डर का माहौल है. सभी लोग बिना सैनिटाइज हुए मंडी में प्रवेश कर रहे हैं. इस पर मंडी में काम करने वाले लोगों ने बताया कि सरकार से अपील कर रहे हैं कि मशीन को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए, ताकि लोगों को सैनिटाइज करने के बाद ही मंडी में प्रवेश करने दिया जाए.


लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अस्थायी रूप से बंद किया

इस बारे में एपीएमसी के सेक्रेटरी तनवीर अहमद से बात की गई, तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से मना करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत लोगों की सुरक्षा को देखते हुए टनल को कुछ समय के लिए बंद किया गया है. जल्द ही सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी होने के बाद दोबारा से मशीन को चालू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details