नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में 22 अगस्त की रात को पैसे को लेकर दो दोस्तों में विवाद हो गया. एक ने पैसे देने से मना किया तो दूसरे ने उसके गर्दन पर शराब की बोतल फोड़ दी. हमले में आनंद नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जहांगीर पूरी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हमले में घायल आनंद अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी में रहता था. उसके परिजनों का आरोप है कि वो घर से जब बाहर गया. तो उसके दोस्त ने पैसे छिनने की कोशिश की. जब आनंद ने दोस्त की हरकत का विरोध किया तो उनमें से एक ने बियर की बोतल से उसके गर्दन पर हमला कर दिया. इस घटना में आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया ओर दोस्त उसे सड़क पर ही घायल हालात में छोड़कर भाग गया.