नई दिल्ली: संगम विहार के गली नंबर 8 के सामने रतिया मार्ग पर स्थित क्रीब्स हॉस्पिटल में फ्री ओपीडी सेवा दी जा रही हैं. यहां सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक केवल ₹20 रजिस्ट्रेशन चार्ज देकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से मुफ्त में ओपीडी में इलाज प्राप्त कर सकते हैं. यह सुविधा इस अस्पताल में सप्ताह के 5 दिन उपलब्ध है.
क्रिब्स हॉस्पिटल में मुफ्त ओपीडी सेवा की शुरूआत 'निम्न मध्यवर्गीय परिवार की मदद के लिए की गई पहल' हॉस्पिटल की इंचार्ज फरमाना ने बताया कि संगम विहार इलाके में ज्यादातर निम्न मध्यमवर्गीय परिवार रहते हैं, जो निजी अस्पतालों के मोटे खर्चे नहीं उठा सकते और ना ही वहां के डॉक्टरों से ओपीडी की सेवा लेने के लिए उनकी मोटी फीस दे सकते हैं. ऐसे लोगों की सेवा की भाव से हमने अपने अस्पताल क्रिब्स हॉस्पिटल में मुफ्त ओपीडी सेवा की शुरुआत की है. गुलशन फाउंडेशन की तरफ से यह सुविधा सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक दी जा रही है. केवल ₹20 के रजिस्ट्रेशन चार्ज देकर इस अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों से कोई भी ओपीडी सेवा का लाभ उठा सकता है.
दूसरी मेडिकल सुविधाएं भी देने की कवायद
साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाएं अपनी मेडिकल समस्याएं और सामान्य मरीज भी यहां इलाज के लिए आ सकते हैं. आगे यही कोशिश की जा रही है कि यहां इन मरीजों की दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाए.
ये भी पढ़ें:-'सेवा ही जीवन है' ने किया कैंप का आयोजन, निशुल्क सुविधा देना मक्सद
फरमाना ने बताया कि इस इलाके में ऐसे लोग रहते हैं जो डॉक्टर की महंगी फीस की वजह से निजी अस्पताल नहीं जा पाते हैं या निजी क्लीनिक में इलाज कराने नहीं पहुंचते हैं. इससे उनकी बीमारी और बढ़ जाती है. ऐसे लोगों की मदद करने के लिए ही गुलशन फाउंडेशन की मदद से यह कदम उठाया गया है.
'35 बेड्स की क्षमता है अस्पताल में'
फरमाना ने बताया कि केवल 20 रुपये के रजिस्ट्रेशन के बाद पूरा चेकअप किया जाता है. जिसके बाद ही डॉक्टर प्रिसक्रिप्शन लिखते हैं. हमारे अस्पताल में 35 बेड की सुविधा है. अस्पताल में हर तरह की सुविधाएं किफायती दरों पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा यहां पर सेमी प्राइवेट हॉस्पिटल के बराबर चार्ज किया जाता है. यहां जनरल ऑपरेशन थिएटर और माईनर ओटी की भी सुविधा है.