नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-6 में दिल्ली सरकार की मुहिम के मद्देनजर निशुल्क कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर जहां एक ओर दिल्ली सरकार की विशेष टीम मौजूद रही तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना टेस्ट कराया.
कोरोना के आंकड़े नियंत्रण में, टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़े नियंत्रण में देखने को मिल रहा है. जबकि दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी लगातार बढ़ाई जा रही है. ताकि कोरोना के छिपे हुए केस को भी बाहर निकाला जा सके और वक्त रहते इस पर काबू पाया जा सके. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रिठाला विधानसभा के रोहिणी सेक्टर-6 वार्ड 25 में AAP की ओर से निशुल्क कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में दिल्ली सरकार की कोरोना जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम मौजूद रही. जिन्होंने स्थानीय लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया. इस कैंप में तकरीबन 150 लोगों की कोरोना जांच की गई. इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए AAP कार्यकर्ताओं के अलावा दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के जवान भी थे.