नई दिल्ली:राजधानी के किराड़ी विधानसभा के अमन एंक्लेव प्रेम नगर तीन में ठगी का मामला सामने आया है. यहां MSME उद्योग आधार एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3,500 पहले और 16,500 रुपए रजिस्ट्रेशन के बाद लिए गए. 11 लोगों से चैटिंग कर आरोपी दो लाख रुपए से ज्यादा लेकर फरार हो गया. उसकी बाइक का नंबर DL 5S AS 8875 है.
ये भी पढ़ें-एम्स ने बंद की शैक्षणिक गतिविधि, छात्रों को भेजा घर
11 लोगों से लिए दो लाख से ज्यादा रुपए
आरडब्ल्यूए के प्रधान अरविंद सिंह ने बताया कि मुझे मुबारकपुर में एक ऑफिस दिखाई दिया. जिस पर लोन ही लोन लिखा हुआ था. उससे संपर्क किया तो उसने कहा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत SC, ST, OBC को 35% प्रतिशत सब्सिडी के विशेष छूट पर 7.75 वार्षिक ब्याज घटते क्रम में तीन महीने के अंदर 5 प्रतिशत की कमीशन पर लोन दिलाते हैं. MSME आधार उद्योग पर रजिस्ट्रेशन करके हमसे 3500 रूपए पहले लिए. फिर कुछ दिनों बाद 16500 रुपए लिए. मेरे अलावा 10 और लोगों से पैसा लिया गया. इसकी शिकायत हमने प्रेम नगर में दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-कोरोना का बढ़ा कहर, एम्स और LNJP अस्पताल की ओपीडी सेवा आठ अप्रैल से बंद
पांच प्रतिशत कमीशन लेने का देता था झांसा
पीड़ित प्रशांत झा ने बताया कि मैंने आरडब्ल्यूए के प्रधान अरविंद सिंह के कहने पर उस व्यक्ति को पैसे दिए. उसने कहा कि जब आपका लोन पास हो जाएगा तो 5% कमीशन देना होगा. लोन तो मिला नहीं 18,500 रुपए लेकर वो व्यक्ति फरार हो गया. जालसाजी के शिकार हुए एक और व्यक्ति सुरेश ठाकुर ने कहा मेरे से 16,500 रुपए लोन दिलाने के नाम से लेकर फरार हो गया.