नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के हिंद विहार में गुरुवार को चार मंजिला इमारत झुक गई. वहीं इस मकान के आसपास के लोग इस हादसे से दहशत में हैं. इमारत के झुकने का मुख्य कारण जलभराव बताया जा रहा है. दरअसल पानी की निकासी ना होने के कारण लोगों के घरों के नीचे पानी भर रहा है. जिस कारण मकानों में दरार आ रही है. साथ ही वे झुक भी रहे हैं.
इस मकान में रहने वाले सभी किरायेदारों से मकान खाली करवा दिया गया है. इस मकान को गिरने से रोकने लिए छज्जे के नीचे सपोर्ट के लिए स्टील की रोड लगई गई है. वहीं दुकान के अंदर दिवार खड़ी की जा रही है. इस मकान का दौरा करने आए इंजीनियर ने चेतावनी दी है कि इस मकान को जल्द से जल्द खाली किया जाए. किसी भी समय ये मकान गिर सकता है.
दहशत में हैं पड़ोसी
हिंद विहार के सी-ब्लॉक के प्रधान दिनेश पासवान ने बताया कि 50 गज का चार मंजिला मकान झुकने की वजह से गिरने के कगार पर है. इस मकान के पड़ोस में रहने वाले लोग दहशत में हैं. इंजीनियर आए थे तो उन्होंने इस मकान का मुआयना कर मकान मालिक सीताराम मंडल को बताया कि इस मकान को जल्द से जल्द खाली कर दो, ये मकान कभी भी किसी भी वक्त गिर सकता है. इस मकान में बिल्कुल भी जान नहीं बची है.