नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 11 देसी तमंचे बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान मेरठ निवासी अजीत, संदीप, अरशद और नितिन के रूप में हुई है. पुलिस जांच में पता चला है कि यह लोग अपनी किसी कस्टमर को यह असलहे सप्लाई करने आए थे. पुलिस इनसे पूछताछ का यह जानने का प्रयास कर रही है कि राजधानी में लोगों ने कितने असलहे सप्लाई किए हैं.
क्राइम ब्रांच के विशेष आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि पुलिस को अपने सूत्रों से पता चला था कि रोहिणी इलाके में जापानी पार्क के पास कुछ हथियार तस्कर अवैध हथियारों की डिलीवरी करने आने वाले हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर ट्रैप लगाकर घेराबंदी की. कुछ देर बाद चारों आरोपी एक गाड़ी में हथियार के साथ आए. वह जापानी पार्क के पास अपने कस्टमर का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह लोग मेरठ से आकर दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं. पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर उन लोगों की तलाश भी कर रही है जिन लोगों को यह हथियार सप्लाई करते थे. अभी आशंका है कि यह आरोपी किसी बड़े गिरोह को हथियार देते हों और वह हथियार दिल्ली में होने वाले अपराधिक वारदात में इस्तेमाल किए जाते हैं. पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि जल्द ही पुलिस को इस संबंध में बड़ी जानकारी सामने आएगी.