नई दिल्लीःसुल्तानपुरी थाना पुलिस (Sultanpuri Police) ने एक ऑटो लिफ्टर गिरोह के सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि बीते बुधवार को सुल्तानपुरी बस स्टैंड पर पुलिस पिकेट लगी हुई थी. इस दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस टीम ने देखा कि रोहिणी सेक्टर 20 की तरफ से दोपहिया वाहनों पर चार लोग आ रहे हैं.
चेकिंग को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता के कारण चारों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए चारों आरोपी सुल्तानपुरी के निवासी हैं. तलाशी के दौरान इनके पास से दो दर्जन दोपहिया वाहनों की चाबियां भी बरामद की गई. साथ ही बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चोरी और छीने गए मोबाइल फोन का भी खुलासा हुआ.
यह भी पढ़ेंः-70 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी महिला गिरफ्तार
चोरी की गई बाइक को किराये पर देने चाहते थे
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह (Deputy Commissioner Parvinder Singh) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विनोद, जो गिरोह का सरगना है, अपने अन्य साथियों के साथ लंबे समय से चोरी के मामलों में शामिल था. शुरू में ये लोग चोरी के वाहनों को कबाड़ के डीलरों को बेच रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण खरीदार नहीं मिल रहे थे, इसलिए उन्होंने इन वाहनों को अपने और दूसरों साथियों को किराये पर देने की योजना बनाई.