दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली में नौकरी के नाम पर ठगी

दिल्ली में बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने इनके कॉल सेंटर पर छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों से बरामद हुआ सामान
आरोपियों से बरामद हुआ सामान

By

Published : Oct 26, 2021, 6:24 PM IST

नई दिल्ली: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हो गया है. उत्तर पश्चिमी जिले की आदर्श नगर पुलिस ने कॉल सेंटर में छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक लाख रुपये नगद, 32 मोबाइल फोन, 70 सिम और अन्य सामान बरामद किया गया है.

उत्तरी पश्चिमी जिले की आदर्श नगर थाना पुलिस ने फेक कॉल सेंटर चलाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कॉल सेंटर चलाने वाले लोग नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से एक लाख रुपये नकद, 32 मोबाइल फोन, 70 सिम कार्ड, 28 डेबिट कार्ड, दो CPU, दो ATM स्वाइप मशीन और चेक बुक बरामद की है.

ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर एरिया में कुछ युवक बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर विज्ञापन देते थे और लोगों का टेलिफोनिक इंटरव्यू करके उनसे पैसे भी लेते थे. इस तरह से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे थे.

ये भी पढ़ें-पकड़ा गया ग्रेजुएट चोर, इस शौक ने छात्र को बनाया पॉकेट मार

इस मामले में एक पीड़ित ने शिकायत दी थी उसी पर काम करते हुए पुलिस ने टेलिफोनिक इंटरव्यू लेने वाले फोन नंबर साथ ही लोकल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक आरोपी प्रवीण गर्ग जहांगीरपुरी का रहने वाला है. साथ ही सुनील चौहान और विकास बुराड़ी और चौथा आरोपी विपिन किराड़ी का रहने वाला है.

आरोपियों से बरामद हुआ सामान
फिलहाल चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने और कितने लोगों को इन्होंने ठगी का शिकार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details