दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sports complex: दिल्ली के कुतुबगढ़ में खेल परिसर की रखी आधारशिला, LG बोले- डेढ़ महीने में मिलेगी सारी सुविधाएं - prime minister narendra modi

Sports complex will be built in Qutubgarh: दिल्ली के उपराज्यपाल ने खेलो इंडिया की मुहिम को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली से सटे कुतुबगढ़ में खेल परिसर की नींव रखी. उन्होंने कहा कि कुतुबगढ़ में जल्द सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 4:20 PM IST

खेल परिसर की नींव रखने के दौरान उपराज्यपाल

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को कुतुबगढ़ में खेल परिसर की नींव रखी. दिल्ली में युवाओं को खेलो इंडिया के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है. खेल परिसर की नींव रखकर उन्होंने गांववासियों को नई सौगात दी. मौके पर उन्होंने गांव को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कुतुबगद की तर्ज पर दिल्ली के अन्य गांव को भी विकसित किया जायेगा.

खेलो इंडिया मुहिम को बढ़ावा:खेलो इंडिया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम है. केंद्र सरकार लगातार इस मुहिम को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चला रही है. देश को खेल जगत में एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कई बिंदुओं पर काम किया जा रहा है. इसी के तहत ग्रामीण पृष्ठभूमि पर खेलों की ओर युवाओं का रुझान बढ़ाने के मकसद से दिल्ली के कुतुबगढ़ में खेल परिसर का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर डीएम अंकिता आनंद, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंस राज हंस, दिल्ली के मुख्य सचिव, डीडीए के अधिकारी और बड़ी संख्या में गांव के लोग भी इस शुरुआत के सहभागी बने.

ये भी पढ़ें:खेल पर 'च‍िंतन श‍िव‍िर' में PM मोदी बोले- खेल परंपरा को आगे बढ़ाने में पूर्वोत्तर राज्यों का अहम योगदान

एक से डेढ़ महीने में बनेगा परिसर:उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि करीब एक से डेढ़ महीने में ये खेल परिसर बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गांव में जो मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए, उसके लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. कुतुबगढ़ की तरह दिल्ली के सभी गांव की दशा को बदला जाएगा. एलजी ने कहा कि आने वाले समय में ऐसे ही कार्यक्रम और भी किए जायेंगे. गांव के लोगों को आधुनिक सुविधाओं के साथ जोड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के आसपास के गांवों के विकास के लिए करीब 800 करोड़ रुपए का जो फंड होता है वो इन गांव के विकास के लिए लगाए जाएंगे.

कुछ माह पहले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के कुतुबगढ़ का दौरा किया था, उस समय उन्होंने इलाके में खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से यहां खेल परिसर के लिए इस जमीन के लिए आवंटित किया था. उसी जमीन पर इस खेल परिसर की नींव उपराज्यपाल ने मंगलवार को रखी. आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि अगले एक से डेढ़ महीने में यह खेल परिसर बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:Khelo India University Games : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र लुकमान अली ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक

ABOUT THE AUTHOR

...view details