नई दिल्लीः सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा के हिस्से में दिल्ली के नरेला से पूर्व विधायक व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नीलदमन खत्री का प्रॉपर्टी का कार्यालय है. कार्यालय पर प्रॉपर्टी की कंपनी के होर्डिंग के साथ में बीजेपी नेताओं के फोटो और नाम भी थे, जिसे प्रदर्शनकारी किसानों ने फाड़ दिया.
सिंघु बॉर्डर: किसानों ने BJP के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री की होर्डिंग फाड़ी - सिंघु बॉर्डर किसान प्रदर्शन
सिंघु बॉर्डर पर कुछ आंदोलनकारी किसानों ने नरेला से BJP के पूर्व विधायक के कार्यालय पर लगे होर्डिंग और पोस्टर को फाड़ दिया.
सिंघु बॉर्डर
कई लोग होर्डिंग पर चढ़ गए
होर्डिंग पर बीजेपी नेता नील दमन खत्री के नाम के आगे पूर्व विधायक भाजपा आदि भी लिखा था, तो कई लोग होर्डिंग पर चढ़ गए. इस दौरान होर्डिंग के जिन-जिन हिस्सों में बीजेपी नेताओं के फोटो और नाम थे उन सब को फाड़ डाला. इन होर्डिंग पर बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के भी फोटो थे. इस दौरान ऑफिस में मौजूद कर्मचारी अंदर से वीडियो बनाते रहे, लेकिन सामने सड़क पर हजारों की संख्या में किसान रुके हैं, इसलिए उन्हें हटाने की हिम्मत किसी की नहीं हुई.