दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व ACP ने कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली पुलिस से की खास अपील - दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित कुमार की बीते दिनों कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी. वहीं दिल्ली पुलिस में बतौर एसीपी अपनी सेवा दे चुके दिनेश कुमार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Former ACP appeals to Delhi Police regarding Coronavirus
पूर्व एसीपी दिनेश कुमार

By

Published : May 9, 2020, 8:54 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस में कांन्स्टेबल अमित कुमार की कोरोना से हुई मौत के बाद पूरा दिल्ली पुलिस का परिवार गमगीन है, जिसके बाद हर कोई इस कोरोना योद्धा को अपने अपने स्तर श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी दिनेश कुमार ने भी श्रद्धांजलि देते हुए दिल्ली के सभी जवानों से सावधानी के साथ ड्यूटी करने की अपील की है.

पूर्व ACP ने कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली पुलिस से की खास अपील

दरअसल दिल्ली पुलिस में बतौर कांन्स्टेबल तैनात अमित कुमार की बीते दिनों कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके बाद हर तरफ से इस कोरोना योद्धा को श्रद्धांजलि दी गई. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस में बतौर एसीपी अपनी सेवा दे चुके दिनेश कुमार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ दिनेश कुमार ने दिल्ली पुलिस के सभी जवानों को सावधानीपूर्वक ड्यूटी करने की अपील की है.

पूर्व एसीपी दिनेश कुमार ने कहा कि जिस तरह से इस आपदा भरी परिस्थिति में दिल्ली पुलिस के जवान युद्धस्तर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उस लिहाज से दिल्ली पुलिस के जवानों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. लिहाजा अब जरूरी है कि दिल्ली पुलिस ड्यूटी के दौरान पहले से ज्यादा सावधानी बरते, ताकि दिल्ली पुलिस के जवान कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details