दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट से साढ़े 15 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद, मसालों में छुपा कर ला रहा था यात्री - Central Industrial Security Force

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से CISF ने साढ़े 15 लाख रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ एक हवाई यात्री को पकड़ा है. यात्री ने रुपयों को मसालों के पैकेट्स और पापड़ के बीच छुपा कर रखा था.

IGI airport Delhi
IGI एयरपोर्ट से साढ़े 15 लाख रुपये का विदेशी मुद्रा बरामद

By

Published : Aug 3, 2022, 10:43 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है. इसके पास से साढ़े 15 लाख रुपये का अमेरिकी डॉलर बरामद किया गया है. यात्री की पहचान ऋषिकेश के रूप में हुई है, जो विस्तार एयरवेज की फ्लाइट नम्बर UK-121 से मंगलवार सुबह 08:25 बजे बैंकॉक जाने वाला था.

सीआईएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, टर्मिनल थ्री के चेक-इन एरिया में खड़े एक हवाई यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसके लगेज की जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट की तरफ डायवर्ट किया गया, जहां एक्स-रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग के अंदर छुपा कर रखे गए करेंसी का इमेज नजर आया. जिसकी जानकारी सीआईएसएफ और कस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी और उसे चेक इन प्रक्रिया के लिए जाने दिया गया. टीम ने उस पर नजर बनाए रखी, जैसे ही यात्री ने चेक इन और इमीग्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया उसे सीआईएसएफ की सर्विलांस और इंटेलिजेंस टीम द्वारा रोक लिया गया.

इसके बाद यात्री को उसके लगेज सहित कस्टम के डिपार्चर ले जाया गया, जहां उसके लगेज की तलाशी ली गई. जिसमें 19 हजार 900 अमेरिकी डॉलर बरामद की गई. नोट मसालों के बॉक्स के अंदर और पापड़ के बीच छुपा कर रखा गया था. बरामद डॉलर की कीमत साढ़े 15 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में यात्री करेंसी से संबंधित कोई भी वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया. सीआईएसएफ ने बरामद करेंसी को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details