नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है. इसके पास से साढ़े 15 लाख रुपये का अमेरिकी डॉलर बरामद किया गया है. यात्री की पहचान ऋषिकेश के रूप में हुई है, जो विस्तार एयरवेज की फ्लाइट नम्बर UK-121 से मंगलवार सुबह 08:25 बजे बैंकॉक जाने वाला था.
सीआईएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, टर्मिनल थ्री के चेक-इन एरिया में खड़े एक हवाई यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसके लगेज की जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट की तरफ डायवर्ट किया गया, जहां एक्स-रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग के अंदर छुपा कर रखे गए करेंसी का इमेज नजर आया. जिसकी जानकारी सीआईएसएफ और कस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी और उसे चेक इन प्रक्रिया के लिए जाने दिया गया. टीम ने उस पर नजर बनाए रखी, जैसे ही यात्री ने चेक इन और इमीग्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया उसे सीआईएसएफ की सर्विलांस और इंटेलिजेंस टीम द्वारा रोक लिया गया.