नई दिल्ली:दिल्ली में सीवर शिकायतों के मद्देनज़र जल मंत्री आतिशी ने सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस बाबत विशेष निर्देश भी दिया. साथ ही इस दौरान गलियों में सीवर का बहता पानी देख अधिकारियों को फटकार लगाई.आपको बता दें कि लोगों से लगातार मिल रही सीवर से संबंधित शिकायतों के मद्देनजर जल मंत्री ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर समस्या का जायज़ा लिया
जल मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि- क्षेत्र में सीवर की सभी समस्याओं को 15 दिन के भीतर दूर करे वरना अपने ख़िलाफ़ कड़े एक्शन के लिए तैयार रहे.औचक निरीक्षण के दौरान जल मंत्री ने पाया कि कई गलियों में सीवर का पानी सीवर के बाहर बह रहा है. इससे लोगों को काफ़ी परेशानियों हो रही है और गालियां भी क्षतिग्रस्त हो रही है.
इस दौरान आम लोगों ने भी जल मंत्री के साथ अपनी समस्या साझा करते हुए कहा कि वो लंबे समय से जल बोर्ड अधिकारियों को सीवर की समस्याओं को लेकर शिकायतें कर रहे है लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई सुध नहीं ले रहा है. इसपर जलमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई.उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है.