नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार का 5 साल का कार्यकाल पूरा होने को है और अभी तक पीरागढ़ी से वज़ीराबाद के बीच बाहरी रिंगरोड पर बनने वाले पीडब्ल्यूडी के 5 फुट ओवरब्रिज पूरे नहीं हुए हैं .
यह फुट ओवर ब्रिज बुराड़ी, जहांगीरपुरी, जगतपुर क्रॉसिंग और मुकरबा चौक के पास बनाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इनका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.
कब तक बन पाएंगे फुटओवर ब्रिज ? कार्य की गति बेहद धीमी
फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की गति बेहद ही धीरे है. इनके पूरा ना होने से पिछले करीब 2 सालों से ज्यादा समय में कई लोग घायल हुए हैं तो कई अपनी जान गंवा चुके हैं. लेकिन अभी तक दिल्ली सरकार की ओर से बनाए जाने वाले इन फुट ओवरब्रिज का निर्माणकार्य पूरा नहीं हो सका है, जिनकी लागत करीब 32 करोड़ रुपये थी.
रोड पार करना है खतरनाक
बाहरी रिंगरोड पर धीरपुर ITI भी है जहां से सैकड़ों बच्चे निकलते हैं और फर्राटा भरती गाड़ियों के बीच से रिंगरोड पार करते है. बच्चे, बुजुर्ग ओर महिलाये सभी तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच से अपनी जान को जोखिम में डालकर रोड पर करते है.
चुनाव से पहले बन पाएंगे ?
इन नए और आधुनिक फुटओवर ब्रिज बनने का लोगों को इंतज़ार है. जिस तरीके से फुट ओवरब्रिज का काम चल रहा है उसे देखकर नहीं लगता कि यह दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूरे हो सकते हैं.