नई दिल्ली:मालवीय नगर विधानसभा सीट से विधायक सोमनाथ भारती जेल से आने के बाद लगातार मालवीय नगर विधानसभा में शिलान्यास पर शिलान्यास करते जा रहे हैं.
मालवीय नगरः 6 महीने से कम समय में तैयार होगा फुट ओवर ब्रिज - मालवीय नगर विधानसभा
विधायक सोमनाथ भारती ने अरबिंदो मार्ग अधिचीनी में फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया. जिसके बनने के लिए तकरीबन 6 महीने का वक्त लगेगा.
![मालवीय नगरः 6 महीने से कम समय में तैयार होगा फुट ओवर ब्रिज MLA Somnath Bharti lays foundation stone for foot over bridge in Aurobindo Marg Adhichini](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10446094-677-10446094-1612081757912.jpg)
फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास
सोमनाथ भारती ने फुट ओवर ब्रिज का किया शिलान्यास
फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास
विधायक सोमनाथ भारती मालवीय नगर में अब तक कई फुट ओवर ब्रिज बनवा चुके हैं. उसमें से साकेत सेलेक्ट सिटी वॉक के सामने वाला फुट ओवर ब्रिज है. जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया है और वह अधूरा पड़ा हुआ है और लोगों को आने जाने के लिए बंद कर दिया गया है.
Last Updated : Feb 17, 2021, 10:44 AM IST