नई दिल्लीः दिल्ली में रोहिणी स्थित बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल पर आर्मी के हेलीकॉप्टर ने की फूलों की बारिश कर हौंसला बढ़ाया. इस दौरान अस्पताल के कई कर्मचारी बाहर आए और आर्मी के इस आयोजन पर खुशी जाहिर की. ज्ञात रहे कि बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में कई डॉक्टर, नर्सेस और सफाई कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. फिर भी यहां कोरोना का इलाज जारी है.
बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के कोरोना योद्धाओं पर फूलों की वर्षा - कोरोना वायरस
अन्य अस्पतालों की तरह बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल पर आर्मी के हेलीकॉप्टर ने फूलों की बारिश कर हौंसला बढ़ाया. ज्ञात रहे कि बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल भी कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट लाइन पर खड़ी है.
बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल
कोरोना वायरस के खिलाफ अस्पताल में फ्रंट लाइन पर मेहनत कर रहे डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए आर्मी के हेलीकॉप्टर द्वारा रोहिणी के बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल पर यह पुष्प वर्षा की गई।