नई दिल्ली:राजधानी के रोहिणी इलाके में हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे पांच कुख्यात बदमाशों को रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, 11 कारतूस और चोरी की दो स्कूटी भी जब्त की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय, कुणाल उर्फ कुक्कू, केशव उर्फ बलराम उर्फ बंटी, आकाश उर्फ गांजा और आकाश उर्फ काकड़ी के रूप में हुई है.
रोहिणी जिला डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि, क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए गए थे. इसी कड़ी में रोहिणी स्पेशल स्टॉफ की टीम को मंगलवार को रोहिणी इलाके में कुछ कुख्यात बदमाशों की आवाजाही और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर पवन कुमार एएसआई नरेंद्र, एसआई रमेश, एएसआई ओमप्रकाश, एएसआई आनंद पाल, एएसआई पुष्कर, हेड कॉन्स्टेबल राजेश, पवन, अजय और कॉन्स्टेबल प्रवीण की एक टीम गठित की गई, जिसे आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.