दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुल्तानपुरी में एक घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग, घटनास्थल पर क्राइम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची - पूठ कलां में ताबड़तोड़ गोलियां चलाने का मामला

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना के अंतर्गत पूठ कलां में ताबड़तोड़ गोलियां चलाने का मामला सामने आया है. वारदात के बाद आरोपी बाइक सवार अपने साथी के साथ फरार हो गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 3, 2023, 10:08 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 6:18 AM IST

सुल्तानपुरी में एक घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बाहरी जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां बेखौफ अपराधी कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोरी, झपटमारी, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार शाम को बाहरी दिल्ली के पूठकलां में गोलीबारी की घटना से इलाके में अचानक दहशत का माहौल बन गया. दरअसल, सुल्तानपुरी थाना इलाके के पूठकलां में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार शाम एक घर पर अधाधुंध फायरिंग कर दी. वारदात के बाद आरोपी बाइक सवार अपने साथी के साथ फरार हो गया.

बाहरी जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुल्तानपुरी पुलिस को शाम छह बजकर दो मिनट पर खसरा नंबर 106/1 गांव पुठकलां स्थित घर पर गोली चलने की पीसीआर कॉल मिली. सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को घर के गेट से कारतूस के खोल बरामद हुए. पुलिस को घर के पास ही लगा एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें हेलमेट पहने युवक जिसने घर का लोहे का मैन गेट खोला और आराम से घर की तरफ गोली चला दी. परिवार वाले गोली की आवाज सुनकर जब तक बाहर आ पाते, आरोपी बाइक अपने साथी के साथ फरार हो गया. जानकारों की मानें तो परिवार वालों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन पुलिस मामले को रंगदारी और आपसी रंजिश से देख रही है.

ये भी पढ़ेंः घर के पास खेल रही मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, बाइक पर दो लड़के आए थे, जिन्होंने कई राउंड गोली चलाई और फरार हो गए. गनीमत रही कि वारदात में किसी को कोई गोली नहीं लगी है. क्राइम टीम और फॉरेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. बहरहाल घटना की वजह रंगदारी है या आपसी रंजिश पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Indian Cricketer Video: शुभमन गिल पर भड़के ईशान किशन, गुस्से में जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडियो

Last Updated : Feb 4, 2023, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details