नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में दमकल कर्मियों द्वारा आज रिंग रोड और आसपास के इलाकों में पानी का छिड़काव किया गया. वजीरपुर इलाके में पेड़ों और सड़कों पर पानी का छिड़काव कर के प्रदूषण को कम करने की कोशिश की गई, जिससे लोग राहत और सुरक्षा की सांस ले सकें.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती दौर से ही आबोहवा प्रदूषित होनी शुरू हो गई थी, जिसको लेकर के दिल्ली सरकार भी चिंता में थी. क्योंकि हर साल राजधानी दिल्ली में है अक्टूबर-नवंबर महीने में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जिससे लोगों को सांस लेने तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.