नई दिल्ली:आउटर दिल्ली के मुंडका इंडस्ट्रियल इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई. यहां देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं इस आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल मौके पर कूलिंग का काम जारी है.
करोड़ों का माल जलकर हुआ खाक आग में जला 2 करोड़ का माल जल कर खाक
पीड़ित के मुताबिक गोदाम में आग लगभग रात 3 बजे के करीब लगी. गोदाम मालिक को गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों ने आग की सूचना दी. जिसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.
पीड़ित के मुताबिक उनका चाइना और अन्य देशों से लकड़ियों का कारोबार है. जिसके लिए दिल्ली के मुंडका इलाके में गोदाम बनाया हुआ था. ऐसे में आग लगने से लगभग 2 करोड़ रुपए का माल जलकर खाक हुआ है.
मौके पर पहुंची 21 फायर टेंडर
फायर अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सुबह 5:00 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली. जहां आग इतनी भीषण थी कि मौके पर लगभग 21 फायर टेंडर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. उन्होंने बताया कि ये गोदाम लगभग एक हजार गज में फैला हुआ है और इस गोदाम में लकड़ियों के सामान, पलाई, लकड़ियों के कार्डबोर्ड इत्यादि रखे हुए थे. जिनमें अचानक आग लगी.
फायर अधिकारी ने बताया कि जिसे बुझाने के लिए फायर कर्मियों को कई घंटों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं इस गोदाम के सामने कि एक बल्ब एक्सपोज फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई. जिससे बल्ब एक्सपोज फैक्ट्री का भी लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि समय रहते उस पर काबू पा लिया गया.
शॉर्टसर्किट से लगी आग
फिलहाल गोदाम में लगी इस आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं गोदाम में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.