दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वजीरपुरः बंद पड़ी फैक्ट्री में लगी आग, 4 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसे दमकल की चार गाड़ियों ने बुझा दिया.

fire in closed factory at wazirpur
वजीरपुर फैक्ट्री आग

By

Published : Oct 30, 2020, 6:05 PM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में आज दोपहर के वक्त आग लग गई. दमकल की 4 गाड़ियों ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया और आग को कूलिंग करने का काम जारी है. वहीं अशोक विहार थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार आग कैसे लगी.

बंद पड़ी फैक्ट्री में लगी आग

दिल्ली के फायर विभाग को वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर आग लगने की सूचना मिली. मौके दमकल की चार गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया और समय रहते आग को बुझा लिया गया.

बताया गया कि आग आसपास की फैक्ट्रियों तक भी पहुंच सकती थी. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग शरारती तत्व द्वारा लगाई गई या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन इस तरह से फैक्ट्री में आग लगना लापरवाही को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details