नई दिल्लीः प्रदूषण और कोरोना के डबल अटैक से दिल्लीवासी चिंतित हैं. हेल्थ फोरम ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया हुआ है. वहीं कोरोना के लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विशेषज्ञ और दिल्ली सरकार काफी चिंतित है. उनकी चिंता की वजह सिर्फ कोरोना वायरस ही नहीं है, बल्कि प्रदूषण की समस्या भी है.
वहीं किराड़ी रेलवे फाटक के समीप कूड़े के ढेर में लगी आग की वजह से निकलने वाला जहरीला धुआं लोगों की सेहत को खराब कर रहा है. यहां से निकलने वाले लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. सड़क से जा रही महिला प्रीति ने कहा 1 घंटे से यहां पर आग लगी हुई है, लेकिन इसे बुझाने के लिए कोई नहीं आया और बदबू के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.