दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ीः रेलवे फाटक के पास कूड़े के ढेर में लगी आग, राहगीर परेशान - कूड़ा धुंआं प्रदूषण

किराड़ी विधानसभा के रेलवे फाटक के समीप कूड़े के ढेर में लगी आग से राहगीरों को काफी परेशानी हुई. साथ ही एक बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी था, जिस पर आग की लपटें पहुंच रही थीं. 1 घंटे से आग लगी हुई थी, लेकिन न तो एमसीडी का कर्मचारी बुझाने आया न इस रोड से निकलने वाले लोगों ने आग बुझायी.

fire caught in garbage near railway gate kirari
किराड़ी रेलवे फाटक आग

By

Published : Apr 22, 2021, 4:33 PM IST

नई दिल्लीः प्रदूषण और कोरोना के डबल अटैक से दिल्लीवासी चिंतित हैं. हेल्थ फोरम ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया हुआ है. वहीं कोरोना के लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विशेषज्ञ और दिल्ली सरकार काफी चिंतित है. उनकी चिंता की वजह सिर्फ कोरोना वायरस ही नहीं है, बल्कि प्रदूषण की समस्या भी है.

वहीं किराड़ी रेलवे फाटक के समीप कूड़े के ढेर में लगी आग की वजह से निकलने वाला जहरीला धुआं लोगों की सेहत को खराब कर रहा है. यहां से निकलने वाले लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. सड़क से जा रही महिला प्रीति ने कहा 1 घंटे से यहां पर आग लगी हुई है, लेकिन इसे बुझाने के लिए कोई नहीं आया और बदबू के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

कूड़े के ढेर में लगी आग, राहगीर परेशान.

वहीं खड़े राजन ने कहा मैं नांगलोई जा रहा था, लेकिन आग और धुएं को देखकर रुक गया. उन्होंने कहा कि बदबू के कारण लोगों को परेशानी हो रही है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. पास ही बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी है, जिसपर आग की लपटें जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः-ITO स्थित आयकर विभाग की बिल्डिंग में आग, बुझाने में जुटे दमकल कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details