नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाका स्थित रोशनारा रोड के पास जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के गोदाम में जबरदस्त आग लगी है. आग लगने से पूरे इलाके में धुंए का गुब्बार छाया हुआ है. आग दोपहर करीब 12 लगने की सूचना है. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां घटनास्थल के पास एक घंटे से कड़ी मशक्कत कर रही हैं. इलाके में तंग गालियां होने के कारण दमकलकर्मियों को परेशानी हो रही है.आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है, गनीमत रही कि अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
इलाके के लोगों ने बताया कि यह रिहायशी इलाका है. पहले भी यहां पर कई बार आग लग चुकी है. लोगों में हमेशा इस तरह के हादसे होने का डर बना रहता है, बावजूद उसके प्रशासन सोया हुआ है. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर अचानक से ट्रांसपोर्ट के कैमिकल गोदाम में आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आसमान में धुएं का गुबार छा गया, जिसकी वजह से आग की लपटों को दूर से ही देखा जा सकता है. घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई, आग बुझाने के लिए दमकल की 25 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं.
भाजपा के पूर्व मेयर जयप्रकाश ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद संबंधित सभी एजेंसियां मौके पर पहुंची, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग किस वजह से लगी अभी इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा ट्रांसपोर्ट का ऑफिस बंद हुए यहां पर लंबा समय हो चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी यहां गोदाम था जिसमें केमिकल के ड्रम रखे हुए थे.आग केमिकल ड्रम में ही लगी, जिससे आग जल्दी ही पूरे गोदाम में फैल गई.