नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर से गर्मी का मौसम आते ही आगजनी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला रोहिणी जिले का है, जहांं बुधवार को आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग पूरी इमारत को अपने चपेट में ले लिया. बहरहाल, मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार रोहिणी जिला पुलिस को बुधवार दोपहर करीब 12:55 बजे दीप विहार में आग लगने की सूचना दी गई. सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची. साथ दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई. टीम ने देखा कि आदर्श हॉस्पिटल के पास एक इमारत से धुंआ निकल रहा था. पुलिस के अनुसार पहली मंजिल पर आग लगने के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्य इमारत की तीसरी मंजिल पर फंस गए थे.