नई दिल्ली:दिल्ली के चांदनी चौक स्तिथ कूंचा महाजनी से सटे कच्चे बाग़ में कपड़े की दुकानों में आग लग गई (Fire breaks out in clothes shop Chandni Chowk). आग इतनी भयानक थी कि बिल्डिंग की चौथी मंजिल तक पहुंच गई. आग लगने की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की 50 गाड़ियां आग पर बुझाने में जुटी हैं, लेकिन 11 घंटे बाद भी आग पूरी तरह से नहीं बुझी ही.
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बीती रात करीब 11:00 बजे कपड़े के गोदाम में आग लगी और आग इतनी भयानक थी कि उसने देखते ही देखते 4 मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाते हुए बुझाने की कोशिश की. दमकल कर्मियों को समय पर पानी नहीं मिलने के कारण आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से आज रह रह कर भड़क रही है, लेकिन 11 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पूरी तरह से काबू नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से मार्केट के लोग परेशान हैं.
चांदनी चौक में कपड़े की दुकान में लगी आग कूचा महाजनी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान योगेश सिंघल ने बताया कि दमकल की गाड़ियों को पर्याप्त रूप से आग बुझाने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. मार्केट एसोसिएशन के लोग दिल्ली जल बोर्ड और जनप्रतिनिधियों से पानी के लिए गुहार लगा रहे हैं कि आग बुझाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दमकल की गाड़ियों को पानी दिया जाए. समय रहते रुक रुककर भड़क रही आग पर काबू पाया जा सके. वहीं योगेश सिंघल ने बताया कि आग करीब 11 घंटे से लगी हुई है, तीन बिल्डिंग पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है, यदि पानी समय पर नहीं मिला और आग पर काबू नहीं पाया गया तो ना जाने कितनी दुकान है इसकी चपेट में आएगी. इलाके की गली है संकरी है इमारत ऊंची है, दमकल की गाड़ियां भी आग तक नहीं पहुंच पा रही है, जिसकी वजह से दूर से ही आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. दमकल की गाड़ियां पानी की तलाश में जलबोर्ड के एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस पर जा रही हैं लेकिन वहां से उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है.
वहीं इस पूरे मामले में को लेकर दमकल अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि पानी की कोई दिक्कत नहीं है. हर जगह पर दमकल विभाग के अंडरग्राउंड पानी के टैंक होते हैं, दमकल विभाग पूरी तरह से आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. गालियां संकरी होने की वजह से फायर टेंडर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा. वहीं मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने बताया कि गनीमत यह रही कि अभी तक आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो चुका है. अब तक आग लगने की वजह से तीन बिल्डिंग गिरने के कगार पर हैं, जिनकी वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप