दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख - जूता फैक्ट्री

आग इमारत की दूसरी मंजिल में लगी हैं, जिसमे जूता बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी और धीरे-धीरे आग ने पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया.

Fire At Footwear Factory In Delhi, 30 Fire Engines Rushed To Site
जूता फैक्ट्री में लगी आग, आग बुझाने में जुटी 30 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां

By

Published : Jan 14, 2020, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के लॉरेंस रोड इलाके में बनी जूता फैक्ट्री में आग लग जिसकी वजह से लाखों का माल जल कर खाक हो गया. दमकल की 30 से ज्यादा गाड़िया आग बुझाने में जुटी हूई हैं. हालांकि समय रहते सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. बता दें कि बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में जूते बनाने की फैक्ट्री चल रही थी.

दिल्ली में लॉरेंस रोड इलाके में बनी जूता फैक्ट्री में लगी आग

दूसरी मंजिल में लगी आग
आग इमारत की दूसरी मंजिल में लगी हैं, जिसमे जूता बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी और धीरे-धीरे आग ने पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि उस समय फैक्टरी में ज्यादा मजदूर नहीं थे. सभी समय रहते बाहर निकाल दिए गए. लेकिन आग के धुंए व लपटों ने ऊपर की दोनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को करीब 9:45 बजे दी गई. जिसके तुरंत बाद ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल आग बुझाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर कड़ी मशक्कत कर रही है.

जिस तरह से दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है इससे शासन और प्रशासन पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या फैक्टरी सभी मानकों के अनुसार काम कर रही थी. यदि इस हादसा में किसी की जान जाती तो उसके लिए कौनसा विभाग जिम्मेदार होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details