नई दिल्ली:आउटर दिल्ली के किराड़ी में एक 8 साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. घटना उस वक्त हुई जब बच्चा खेलता हुआ खाली प्लॉट के पास पहुंचा था. ऐसे में स्थानीय लोग प्रशासन से इस लापरवाही को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि जीते हुए प्रतिनिधियों की लापरवाही की वजह से 8 वर्षीय बच्चे की जिंदगी चली गई. हंसते खेलते परिवार का चिराग बुझ गया. वहीं इस मामले पर एक्शन लेते हुए प्रेम नगर पुलिस थाने के एसएचओ ने चंदन विहार इलाके में खाली पड़े प्लाटों के मालिक पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
खाली प्लॉटों के मालिकों पर होगी FIR
किराड़ी में बच्चे का पानी में मिले शव की घटना के मुताबिक, वार्ड नंबर-44 में खाली पड़े भूखंडों में 10 से 12 फुट गहराई तक पानी भरा हुआ है. इसमें 22 फरवरी की शाम 7 बजे 8 वर्षीय अन्नू पुत्र इबरार खेलते वक्त पानी में डूब गया. आनन-फानन में संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की और कहा जितने भी खाली पड़े प्लाट हैं, इन पर FIR दर्ज हो.