नई दिल्ली:कोरोना के कारण देश में लागू लॉकडाउन को 50 दिन हो गए हैं. इसके कारण कई लोगों के सामने खाना-पानी की दिक्कत आ गई है. बावजूद इसके किरायदारों को मकान मालिक की ओर से प्रताड़ित किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली नॉर्थ-वेस्ट इलाके के मुखर्जी नगर में हुआ. यहां पर कई ऐसे पीजी मालिक हैं, जो यहां रहने वाले दिल्ली से बाहर के स्टूडेंट्स से किराया देने का दवाब बना रहे थे. इन लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की.
मकान मालिकों पर एफआईआर दर्ज
दिल्ली में 25 मार्च से वे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की थी कि कोई भी मकान मालिक अपने किरायेदारों से लॉकडाउन के दौरान कोई किराया नहीं मांगे. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में भी कोचिंग करने के लिए दूसरे राज्यों से बच्चे पीजी में आकर रहते हैं, जो इलाके में ही रहकर कोचिंग कर रहे हैं. उन लोगों से मकान मालिकों के जरिए किराया मांगा गया तो पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 9 मकान मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.