नई दिल्लीःउत्तरी पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके के बीच बसी हिंदू शरणार्थी बस्ती में टैंकर से पानी भरने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि बच्चों के बीच हुई लड़ाई बस्ती के बड़े लोगों के तक पहुंच गई.
6 लोग घायल
नई दिल्लीःउत्तरी पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके के बीच बसी हिंदू शरणार्थी बस्ती में टैंकर से पानी भरने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि बच्चों के बीच हुई लड़ाई बस्ती के बड़े लोगों के तक पहुंच गई.
6 लोग घायल
बस्ती के पूर्व प्रधान नेहरू लाल ने बताया कि बस्ती में रहने वाला शख्स माधवराम आए दिन लोगों से पानी भरने को लेकर झगड़ा करता है. गुरुवार दोपहर भी बच्चों के बीच टैंकर से पानी भरने को लेकर लड़ाई हुई. जिसके बाद मधवराम अपने गुट के लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर आया और बिना किसी से बात किए ही हमारे लोगों के साथ मार-पिटाई शुरू कर दी.
इस लड़ाई में करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई. जिसमें दो महिला और चार पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है. दोनों ही पक्ष अब आदर्श नगर थाने में एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.