नई दिल्लीः नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम C2 ब्लॉक में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के कर्मचारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया. जैसे ही कूड़े की गाड़ी कूड़ा उठाने के लिए आई तो सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए कुछ लोग बारी-बारी से आए और कूड़े की गाड़ी पर काम करने वाले ड्राइवर और उस गाड़ी में कूड़ा पलटने वाले कर्मचारी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
लोगों का मानना है कि इस महामारी के वक्त में सफाई कर्मचारी अपनी जिंदगी का रिस्क उठाते हुए दूसरे लोगों की सेवा में जुटे हैं. ऐसे लोगों का हमें स्वागत करना चाहिए. अक्सर लोगों को कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से हर रोज नहीं आने की शिकायत रहती है, लेकिन इस वक्त में लोग शिकायत ना करके स्वागत कर रहे हैं.