गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में दो पक्षों का झगड़ा हो गया था. उसी झगड़े को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में पहुंचे थे. जैसे ही दोनों पक्ष थाने में गए, वैसे ही दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के पुरुष और महिलाएं इंदिरापुरम पर रोड पर आ गए और वहां पर झगड़ने लगे.
VIDEO: स्त्री सबकुछ कर सकती है! पति को गिरफ्तार होते देख पुलिस से भिड़ गईं महिलाएं, जमकर हुई लड़ाई - गाजियाबाद
नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रोड पर पुलिस और लोगों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. खींचतान से शुरु हुआ मामला झगड़े तक पहुंच गया. दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस वाले दो पुरुषों को महिलाओं के हाथ से छुड़ाकर खींचते हुए ले गए. इसका वीडियो भी सामने आया है.पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...
महिलाओं ने हंगामा किया शुरू
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों पक्ष सुनने को तैयार नहीं थे. ऐसे में पुलिसकर्मियों के सामने ही महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को चेतावनी देने लगी कि वह उनके पति को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. चाहे रोड पर कितना भी हंगामा कर लें. बस फिर क्या था पुलिस वालों और लोगों के बीच खींचतान होने लगी.
पुरुषों को खींच ले गई पुलिस
पुलिस ने कहा कि रोड पर कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. लिहाजा महिलाओं के हाथ से पुरुषों को छुड़ाकर पुलिसकर्मी उन्हें रोड से ही खींचते हुए ले गए. लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने का अधिकार किसी को नहीं है और पॉश इलाके में जिस तरह से दोनों पक्ष रोड पर भिड़ रहे थे, उसके चलते दोनों पक्षों के पुरुषों को हिरासत में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है.