नई दिल्लीःदिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 स्थित रोहिणी साइबर थाना की तीन मंजिल के पहली मंजिल पर बुधवार को अचानक आग लग गई. हादसे में दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें लगी, जबकि कंप्यूटर और अन्य दस्तावेज जल गए, जो जांच के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण थे. पुलिस शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जाहिर कर रही है.
गर्मी का मौसम आते ही दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आग लगने की खबर सामने आने लगी है. बुधवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 स्थित रोहिणी जिला के रोहिणी साइबर थाने में दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई. आग लगते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार आग रोहिणी साइबर थाने की पहली मंजिल पर लगी थी, जिसके कारण दूसरी मंजिल पर भी कुछ पुलिसकर्मी आग के कारण ऊपर फंस गए थे. अफरा-तफरी के माहौल के बीच दूसरी मंजिल से नीचे उतरने के दौरान दो पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे दमकल विभाग को रोहिणी साइबर थाने में आग लगने की सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया. घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी. दमकल के अधिकारी अजय शर्मा के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दमकल की 5 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि साइबर थाने के पहली मंजिल में कंप्यूटर रूम बना हुआ था, जिसमें ये आगजनी की घटना हुई, जिससे आग ने देखते ही देखते दूसरी मंजिल को भी अपनी आगोश में ले लिया, इस कारण थाना परिसर में काफी नुकसान भी हुआ है.