दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणीः सेक्टर 17 स्थित साइबर थाने में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले - रोहिणी में थाने पर आग की घटना में पुलिकर्मी घायल

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 स्थित साइबर थाने की पहली मंजिल पर आग लग गई. इसमें दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई. वहीं कम्प्यूटर और कुछ जरूरी दस्तावेज जल गए. पुलिस ने शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगने की बात कह रही है. मामले में जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 6:58 PM IST

घटना की जानकारी देते हुए दमकल अधिकारी

नई दिल्लीःदिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 स्थित रोहिणी साइबर थाना की तीन मंजिल के पहली मंजिल पर बुधवार को अचानक आग लग गई. हादसे में दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें लगी, जबकि कंप्यूटर और अन्य दस्तावेज जल गए, जो जांच के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण थे. पुलिस शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जाहिर कर रही है.

गर्मी का मौसम आते ही दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आग लगने की खबर सामने आने लगी है. बुधवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 स्थित रोहिणी जिला के रोहिणी साइबर थाने में दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई. आग लगते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार आग रोहिणी साइबर थाने की पहली मंजिल पर लगी थी, जिसके कारण दूसरी मंजिल पर भी कुछ पुलिसकर्मी आग के कारण ऊपर फंस गए थे. अफरा-तफरी के माहौल के बीच दूसरी मंजिल से नीचे उतरने के दौरान दो पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे दमकल विभाग को रोहिणी साइबर थाने में आग लगने की सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया. घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी. दमकल के अधिकारी अजय शर्मा के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दमकल की 5 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि साइबर थाने के पहली मंजिल में कंप्यूटर रूम बना हुआ था, जिसमें ये आगजनी की घटना हुई, जिससे आग ने देखते ही देखते दूसरी मंजिल को भी अपनी आगोश में ले लिया, इस कारण थाना परिसर में काफी नुकसान भी हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Health Minister: तिहाड़ जेल में बंद होने के बावजूद सत्येंद्र जैन हैं दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री!, जानिए कैसे

फिलहाल आग पर काबू पा लिया है और आशंका जताई जा रही है कि सॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. लेकिन क्योंकि साइबर थाने से जुड़ा हुआ यह मामला है और जहां आग लगी वहां पर कंप्यूटर रूम बना हुआ था, तो ऐसे में आग लगने का स्पष्ट कारण जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. बहरहाल आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने में पुलिस टीम जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः Mumbai Brutal Murder: बेटी ने ही की मां की हत्या, फिर किए शव के पांच टुकड़े, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details