दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरीः झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद - सहायक मंडल अधिकारी राजीव कुमार सिन्हा

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रविवार सुबह कई झुग्गियों में भीषण आग लग गई. दमकल की करीब 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 4, 2023, 1:13 PM IST

जहांगीरपुरी की झुग्गियों में लगी आग

नई दिल्लीःउत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के के ब्लॉककी कई झुग्गियों में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई. गनीमत रही कि आग लगते ही झुग्गियों में रहने वाले सभी लोग बाहर आ गए, लेकिन आग में काफी संपत्ति जलने की आशंका जताई गई है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के सहायक मंडल अधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जहांगीरपुरी इलाके की झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल की 11-12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हमने पाया कि आग खुले इलाके में लगी थी, जहां कचरा पड़ा हुआ था. आग बुझाई जा रही है, लेकिन ठंडा होने की प्रक्रिया में समय लगेगा. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Rohini Court: अथर खान ने आकाश बनकर लड़की को फंसाया, फिर किया गैंगरेप, कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा

वहीं, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उनका सारा सामान इस आगजनी में जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह से झुग्गियों में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट हो रहे हैं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही इसके सही कारणों का पता चल पाएगा. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने की प्रक्रिया चल रही है.

ये भी पढ़ेंः Odisha Train Accident : बालासोर से विशेष ट्रेन चेन्नई पहुंची, अस्पतालों में सरकारी खर्चे पर होगा घायलों का इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details