दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तरी दिल्ली: स्मैक के साथ महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार - drug smuggler arrested in civil line

उत्तरी दिल्ली जिले की पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 103 ग्राम बेहतर की स्मैक और 4 हजार की नकदी बरामद की गई है.

Female drug smuggler arrested with Smack in Delhi
महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2020, 7:12 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की पुलिस लगातार ड्रग माफियाओं पर नकेल कस रही है और सूचना के आधार पर लगातार इलाके में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही है. पुलिस ने पिछले डेढ़ महीने में 17 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही इनके पास से करोड़ों रुपए के ड्रग्स और गांजा भी बरामद किए गए हैं.

महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार

दस लाख रुपये की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार

बीते दिन सिविल थाने की मजनू टीला चौकी इंचार्ज की टीम ने गश्त के दौरान इलाके में पाया कि एक महिला घर का ताला खोलने की कोशिश कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर महिला तेजी के साथ वापस चली गई.

पुलिस टीम ने महिला को रुकने का इशारा किया, महिला नहीं रुकी तो पुलिस टीम ने उसका पीछा कर रोका. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम मीना बताया. जब महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पैकेट मिला, जिसमें 103 ग्राम फाइंड क्वालिटी की स्मैक थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस लाख रुपए कीमत है. इसके अलावा उसके पास से करीब 4000 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं.

खरीदार की तलाश जारी

सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला को फाइन क्वालिटी के स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि जो व्यक्ति उससे पिछले कुछ महीनों से ड्रग्स खरीद रहा था, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने कई जगह छापेमारी की, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details