नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बैखौफ बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी में बदमाशों द्वारा चाकूबाजी और गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम देना मानो अब आम बात हो गई है. इसी फेहरिस्त में बीते शुक्रवार की शाम को दिल्ली के कंझावला थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, जिससे आस-पास के लोग दहशत में आ गए हैं.
कंझावला में अपराधियों ने की खुलेआम फायरिंग: रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि कंझावला थाना इलाके के टटेसर गांव में फायरिंग की घटना के संबंध में एक शिकायत मिली. शिकायतकर्ता के अनुसार शाम 6:24 बजे थाना कंझावला में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच के दौरान पुलिस टीम को एक खाली कारतूस और खून मिला. मिली जानकारी के अनुसार घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घायलों की पहचान मुकुल और चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है और दोनों चांदपुर गांव के रहने वाले हैं. सूत्रों की माने तो एक को पैर में और दूसरे को पेट में गोली लगी है.