दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Miscreants fire in Delhi: दिल्ली के कंझावला में बेखौफ बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोग घायल - Delhi firing NEWS

राष्ट्रीय राजधानी में अपराधियों के हौसले काफी बुंलद हैं, आए दिन बड़ी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को कंझावला थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग की, इस घटना में गोली लगने से 2 युवक घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है.

कंझावला में बेखौफ बदमाशों ने की फायरिंग
कंझावला में बेखौफ बदमाशों ने की फायरिंग

By

Published : Mar 4, 2023, 11:05 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बैखौफ बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी में बदमाशों द्वारा चाकूबाजी और गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम देना मानो अब आम बात हो गई है. इसी फेहरिस्त में बीते शुक्रवार की शाम को दिल्ली के कंझावला थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, जिससे आस-पास के लोग दहशत में आ गए हैं.

कंझावला में अपराधियों ने की खुलेआम फायरिंग: रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि कंझावला थाना इलाके के टटेसर गांव में फायरिंग की घटना के संबंध में एक शिकायत मिली. शिकायतकर्ता के अनुसार शाम 6:24 बजे थाना कंझावला में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच के दौरान पुलिस टीम को एक खाली कारतूस और खून मिला. मिली जानकारी के अनुसार घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घायलों की पहचान मुकुल और चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है और दोनों चांदपुर गांव के रहने वाले हैं. सूत्रों की माने तो एक को पैर में और दूसरे को पेट में गोली लगी है.

ये भी पढ़ें:Delhi Police arrested accused: क्राइम पर दिल्ली पुलिस की नकेल, अलग -अलग इलाकों से कई आरोपी गिरफ्तार

जिले के डीसीपी के मुताबिक घटना में आरोपितों की पहचान कर ली गई है और उसको पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. पुलिस टीम द्वारा कथित व्यक्तियों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा. लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के जो दावे दिल्ली पुलिस की तरफ से किए जाते हैं, वो दावे महज दावों तक ही सीमित रह जाते. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:सपा विधायक इरफान सोलंकी के फ्लैट को सीज करने ग्रेटर नोएडा पहुंची कानपुर पुलिस, खाली हाथ लौटना पड़ा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details