दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भलस्वा झील पर भी बर्ड फ्लू की आशंका, लोगों को पक्षियों के पास जाने की मनाही - दिल्ली भलस्वा झील पर बर्ड फ्लू की आशंका

दिल्ली में बर्ड फ्लू के मामले बढ़ने के चलते पक्षियों की मौत भी हो रही है. अभी कुछ दिनों पहले खुले इलाकों में कौवे मरे हुए मिले थे, जिससे लोगों में दहशत है. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली में पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हो रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि डॉक्टरी जांच के बाद ही हो पाएगी.

Fear of bird flu on Bhalaswa lake in Delhi
बतखों के पास जाने की अनुमति नहीं

By

Published : Jan 12, 2021, 2:04 PM IST

नई दिल्ली:शाहदरा इलाके में संजय झील पर बतखों की मौत का मामला सामने आने के बाद अब दिल्ली की भलस्वा झील पर भी बतखों के पास लोगों के जाने की मनाही है. यहां पर बोटिंग के लिए आने वाले लोगों को पहले सैनिटाइज किया जाता है, उसके बाद बोट भी सैनिटाइज की जाती है. साथ ही लोगों को यह भी निर्देश दिया जाता है कि कोई भी शख्स बत्तख के पास ना जाए, हो सकता है कि इन्हें भी बर्ड फ्लू हो. डॉक्टरों की टीम भी लगातार इन बत्तखों पर नजर रख रही है.

बत्तखों के पास जाने की अनुमति नहीं


दिल्ली टूरिज्म विभाग के कर्मचारी नरेंद्र सिंह ने बताया

यहां पर सैलानी आते हैं और जिन्हें सख्त हिदायत दी जाती है कि वह बत्तख के पास ना जाएं. बर्ड फ्लू की आशंका के चलते लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और इसीलिए उन्हें इनसे अलग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-HC: गाजीपुर मुर्गा मंडी में बर्ड फ्लू का खतरा, मुर्गों को न काटने की मांग पर सुनवाई आज

नरेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की टीम लगातार इन पर नजर बनाए हुए हैं और जांच चल रही है. लेकिन यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इनमें भी बर्ड फ्लू है या नहीं. या फिर एहतियात के तौर पर लोगों के इनके पास जाने की मनाही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details