नई दिल्ली:सिंघु बॉर्डर से चले किसान मुकरबा चौक की तरफ बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया हुआ है. ताकि किसान किसी तरह का उपद्रव ना करें और व्यवस्थित तरीके से अपने ट्रैक्टर मार्च निकाले. इस व्यवस्था को बनाने के लिए पुलिस बल के साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है. जो कि दिल्ली में निकलने वाले ट्रैक्टर मार्च के लिए व्यवस्था देखेगी.
किसान पहुंचे मुकरबा चौक
हालांकि किसानों के जोश को देखते हुए पुलिस बल भी इनके सामने असहाय नजर आ रहा है. क्योंकि किसान मुकरबा चौक पर पहुंचने के बाद दिल्ली के अंदरूनी हिस्सों में भी घुसने की कोशिश करेंगे. जहां पर पुलिस और किसानों के बीच गर्मागर्म देखने को मिल सकती है. पुलिस फोर्स ने अपनी ओर से वाटर कैनन, आशु गैस आदि का इंतजाम किया हुआ है, जरूरत पड़ने पर इनका भी इस्तेमाल किया जा सके. किसानों का कहना है कि किसान अपने तय रणनीति के अनुसार ही काम करेंगे और जरूरत पड़ी तो दिल्ली के अंदरूनी हिस्सों में भी मार्च करेंगे.