दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान नेताओं की सरकार के साथ दसवें दौर की वार्ता आज, सिंधु बॉर्डर से निकले किसान

सिंघु बॉर्डर से किसान नेता बसों में सवार होकर विज्ञान भवन के लिए निकले. आज फिर होगी किसानों व केंद्र सरकार के बीच में बातचीत. पहले भी कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इसलिए किसानों का कहना है कि वह आशा के साथ जाते हैं लेकिन किसानों को आज की मीटिंग में सरकार से उम्मीदें कम ही है.

Farmers set out from Delhi Singhu border to board a bus to talk to the government
किसान नेता बसों में सवार होकर विज्ञान भवन के लिए निकले

By

Published : Jan 20, 2021, 1:44 PM IST

नई दिल्ली: आज की मीटिंग में संभावना जताई जा रही है कि सरकार 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को लेकर भी किसानों से बातचीत कर सकती है. दिल्ली पुलिस भी लगातार किसानों से 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को लेकर बातचीत कर रही है, लेकिन किसानों का मुद्दा केंद्र सरकार के साथ बातचीत का सिर्फ तीन नए कृषि कानून और एमएसपी को लेकर है .

किसान नेता बसों में सवार होकर विज्ञान भवन के लिए निकले


कई दौर की मीटिंग होने के बाद सरकार की मंशा अभी भी साफ नहीं है


किसान नेताओं ने मीटिंग में जाने से पहले कहा कि किसान तो हर बार सरकार के पास मीटिंग में नतीजे निकलने को लेकर जाते हैं, लेकिन सरकार की मंशा अभी साफ नहीं है. कई दौर की बातचीत होने के बाद भी अभी तक कोई निर्णय निकल कर सामने नहीं आया है. अब 26 जनवरी की परेड को लेकर के साथ पूरी तरह से आश्वस्त हैं हैं.

दिल्ली में किसान अपनी परेड निकालेंगे, एक तरफ राजपथ पर देश के जवान परेड निकालेंगे तो दूसरी तरफ किसान दिल्ली की सड़कों पर अपनी निकालेंगे. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग हो चुकी है. किसानों ने पुलिस अधिकारियों और सरकार को अपना रोड मैप दिया है.

ये भी पढ़ें:-टिकरी बॉडर्र: किसान आंदोलन में गई एक और किसान की जान

सरकार से मीटिंग के बाद संयुक्त मोर्चा भी इस पर फैसला लेगा. अब देखने वाली बात होगी कि आज कोई समाधान निकलता है या नहीं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details