नई दिल्ली: हरियाणा से यमुना में करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. लिहाजा जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. किसानों की फसलें डूब रही हैं. कई जगहों पर पानी का स्तर इतना बढ़ चुका है कि गाय-भैसों के लिए बोई गई फसल भी डूबती जा रही है. किसानों के सामने जलस्तर का संकट गहरा गया है. हालांकि, अभी तक यमुना में आये पानी से आसपास के इलाकों को कोई खतरा नही है.
वजीराबाद, जगतपुर, बुराड़ी, सलेमपुर, सहित कई गांवो और यमुना के बीच बना पुस्ता पानी से बहुत दूर है. इन गांवों में रहने वाले किसान अपनी डूबती फसल को लेकर चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि इस बार दिल्ली सरकार और फ्लड विभाग की ओर से कोई खास इंतजाम नही किया गया. यदि इसी तरह से यमुना में पानी छोड़ा जाता रहा तो हालात और बिगड़ सकते हैं.