नई दिल्ली:दिल्ली के बुराड़ी इलाके के यमुना पुश्ते का पास किसानों ने पुराली में आग लगा दी. जहां दिल्ली सरकार लगातार बढ़ते प्रदूषण के रोकथाम के लिए कोशिश कर रही है. वहीं किसान दिल्ली सरकार की तमाम कोशिशों पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल किसानों के लिए खेतों में पराली के ऊपर डीकंपोजर के छिड़काव के बाद खाद में तब्दील करने की योजना को बताने के बाद भी खेतों में लगातार पराली जलाई जा रही है.
नहीं सुन रहे किसान:दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय खुद प्रदूषण का पर्याय बनने वाली जगहों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि दिल्लीवासियों को प्रदूषण से बचाया जा सके. दिल्ली में प्रदूषण का कारण, खेतों में जलने वाली पराली भी बताई जाती है. पराली को न जलाकर खाद में तब्दील करने की योजनाओं पर भी दिल्ली सरकार ने काम किया और क्लासेस लगवाकर किसानों को पराली को खाद में तब्दील करने के तरीके भी समझाया. लेकिन कुछ किसान अभी भी दिल्ली सरकार की योजनाओं पर काम नहीं कर रहे हैं और अपने खेतों में धान की फसल काटने के बाद बची हुई पराली में आग लगा देते हैं. यह दिल्लीवासियों के लिए नहीं बल्कि किसानों के लिए भी घातक है.