दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केस: DCP से मुलाकात के बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया खत्म

कंझावला केस में अंजलि को इंसाफ दिलाने के लिए उसके परिजन सोमवार से सुलतानपुरी थाना के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. परिजन आरोपियों पर धारा 302 जोड़ने की मांग कर रहे थे, लेकिन डीसीपी से मुलाकात के बाद परिजनों ने प्रदर्शन को समाप्त कर दिया. (family members of Anjali ended protest After meeting DCP)

By

Published : Jan 10, 2023, 6:43 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

अंजलि के परिजनों ने डीसीपी से मुलाकात के बाद थाने के बाहर जारी प्रदर्शन को समाप्त किया

नई दिल्ली:कंझावला केस (kajhawala hit and run case) में लगातार रोज नए खुलासे हो रहे हैं, जिसको लेकर अंजलि के परिवार वाले धारा 302 जोड़ने की मांग कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर परिवारजन सोमवार से सुलतानपुरी थाना के बाहर बैठ के धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच मंगलवार को बाहरी जिले के डीसीपी से मुलाकात के बाद प्रदर्शन को समाप्त कर दिया.

दरअसल, सुल्तानपुरी थाने के बाहर अंजलि के परिवार के प्रदर्शन को देखते हुए डीसीपी हरेंद्र सिंह ने 12 बजे का मिलने का समय दिया था. मंगलवार को परिवार ने डीसीपी से मुलाकात कर अंजलि को न्याय दिलाने की मांग की. इस दौरान डीसीपी ने परिवार को आश्वासन देते हुए कहा है कि जांच चल रही है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. केस को सुलझाने में आगे भी जांच कर रहे हैं.

डीसीपी ने परिवार को आश्वस्त किया कि जब भी इस मामले में धारा 302 लगाने की जरूरत पड़ेगी पुलिस उसके लिए तैयार है. डीसीपी के आश्वासन के बाद परिवार ने ये भी धरना प्रदर्शन खत्म करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमें पुलिस के काम पर पूरा भरोसा है और निश्चित ही हमें इंसाफ मिलेगा. परिवारजनों ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पुलिस पूरी जांच करेगी और आगे 302 धारा केस में जरूर जोड़ेगी.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली कंझावला केस: आरोपी आशुतोष की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

फिलहाल परिवार वालो ने धरना खत्म कर दिया है और पुलिस ने परिवार वालो को न्याय दिलाने का पूरा आश्वासन दिया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस की 18 टीम अलग अलग काम कर रही है. पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच भी चल रही है. ऐसे में अब देखा होगा कि जो पुलिस की लगातार जांच चल रही है उससे कितना सच बाहर आता है, क्योंकि केस में लगातार रोज नया कुछ निकल के आ रहा है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से अंजलि की मां नाखुश, लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details