दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: 25000 से ज्यादा का बिजली बिल आया, देखते ही परिवार का उड़ा होश - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली के किराड़ी इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्रेम नगर पार्ट-2 में रहने वाले एक परिवार को बिजली का बिल 25000 से ऊपर का आया है, जिससे पूरा परिवार परेशान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 7:53 PM IST

25000 से ज्यादा का बिजली बिल आया

नई दिल्ली:दिल्ली के किराड़ी इलाके में बिजली वितरण कंपनी के एक बिल ने एक परिवार को सकते में डाल दिया है. बिजली वितरण कंपनी के भारी भरकम बिल से परिवार परेशान हो गया है. परिवार ने आरोप लगाया है कि पिछले लंबे समय से बिजली का बिल माइनस में आता था, लेकिन अचानक से उनका बिल 25000 का आ गया है.

किराड़ी के प्रेम नगर पार्ट 2 में रहने वाले एक परिवार ने बिजली वितरण करने वाली कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि पिछले महीने का बिजली बिल 25000 से ऊपर का आ गया है, जिससे परिवार अब मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है.

25000 से ज्यादा का बिजली बिल आया

अब परिवार यह नहीं समझ पा रहा है कि जब लंबे समय से बिल माइनस में आ रहा था तो अचानक ऐसा क्या हो गया, जो बिल इतना ज्यादा बढ़ गया? परिवार का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने बिजली वितरण कंपनी को भी शिकायत कर दी है, लेकिन उस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. वहीं, इस संबंध में इलाके के अन्य लोगों का कहना है कि उनके घर भी भारी भरकम बिल आता है जिसका कोई जवाब नहीं है. ऐसे में इलाके के लोग मांग कर रहे हैं कि उन्हें राहत दी जाए और इस तरह से उन्हें प्रताड़ित ना किया जाए.

बता दें, बिजली वितरण कंपनी द्वारा इस तरह के भारी भरकम बिल का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले आते रहे हैं. अक्सर देखा गया है कि बिजली वितरण कंपनियों के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है. ऐसे में अब देखना लाजमी होगा कि इस प्रकरण में कसूरवार कौन है. खैर ये तो अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा तो कराई जाएगी कृत्रिम वर्षा, विंटर एक्शन प्लान तैयार, जानें
  2. G20 समिट के बाद भी चमकती रहेगी दिल्ली, शहर चमकाने के लिए पूरे विभाग के साथ ग्राउंड जीरो पर उतरीं मंत्री आतिशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details