नई दिल्ली:अशोक विहार थाना इलाके में एक शख्स दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की ड्रेस में आया, जो देखने में पूरी तरह पुलिसकर्मी जैसा लग रहा था. उसने एक दुकानदार से अपना मोबाइल रिचार्ज कराया और फिर 30 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन भी अपने अकाउंट में करावा ली. ट्रांजेक्शन होने के बाद वह शख्स दुकानदार को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल घटना 12 सितंबर की है, जब एक शख्श ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्रेस में अशोक विहार इलाके में मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए एक दुकान पर गया और दुकानदार को अपनी बातों में फंसाकर 30 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन अपने अकांउंट में करवा लिया. पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी है, वर्दी पर लगे नेम टैग पर रोहित दलाल लिखा हुआ था. रोहित दलाल 30 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन होने के बाद पीड़ित को चकमा देकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: घर में मालकिन को बंधक बनाकर दो करोड़ की लूट करने वाले चार नौकर गिरफ्तार