दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने फर्जी IPS को किया गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के बहाने करता था ठगी

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में राज मल्होत्रा नाम का युवक खुद को आरपीएस अधिकारी बताकर एक लड़की को नौकरी दिलाने का झासां देकर पैसे ऐंठ रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस ने फर्जी IPS को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2019, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: बढ़ती बेरोजगारी के दौर में ठग काफी सक्रिय हो गए हैं. बेरोजगार युवा इनका सबसे आसान निशाना हैं. ऐसे ही एक फर्जी IPS को रोहिणी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है.

खुद को बताता था IPS
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में राज मल्होत्रा नाम का युवक खुद को आरपीएस अधिकारी बताकर एक लड़की के साथ सोशल नेटवर्क के जरिए बात कर रहा था और उसको नौकरी का झांसा देकर 1 लाख रुपए भी ठग चुका था. आखिरकार लड़की ने अमन विहार थाना इलाके में इस युवक की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रोहिणी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

जिम में हुई थी मुलाकात
दरअसल शिकायतकर्ता लड़की और आरोपी राज मल्होत्रा की मुलाकात जिम में हुई थी. जिसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और आरोपी ने खुद को IPS अधिकारी बताया. फेसबुक पर दोनों की बातचीत होने लगी आरोपी युवक लोगों का भरोसा जीतने के लिए दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म पहनकर लोगों से मुलाकात किया करता था. आरोपी के खिलाफ 2013 में भी एक मुकदमा दर्ज था जिसमें ये गिरफ्तार भी हो चुका है.

पुलिस को पहले से थी तलाश
पुलिस को व्यक्ति की पहले से ही तलाश थी शिकायत के आधार पर अमन विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को रोहिणी की किराड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ में जुटी है. जिससे ये खुलासा किया जा सके इसी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता लड़की के साथ साथ और कितने लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details